श्री ज्वाला देवी चालीसा

श्री ज्वाला देवी चालीसा

श्री ज्वाला देवी चालीसा

श्री ज्वाला देवी चालीसा में माँ ज्वाला देवी की स्तुति की गई है। माता ज्वाला देवी शक्ति के 52 शक्तिपीठों मे से एक है यह धूमा देवी का स्थान बताया जाता है। इस मंदिर जोता वाली मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। चिंतपूर्णी, नैना देवी, शाकम्भरी शक्तिपीठ, विंध्यवासिनी शक्तिपीठ और वैष्णो देवी की ही भांति यह एक सिद्ध स्थान है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर माता सती की जीभ गिरी थी। यहां माता ज्वाला के रूप में विराजमान हैं और भगवान शिव यहां उन्मत भैरव के रूप में स्थित हैं।

इस मदिर का चमत्कार यह है कि यहां कोई मूर्ति नहीं है बल्कि पृथ्वी के गर्भ से निकल रहीं 9 ज्वालों की पूजा की जाती है। मंदिर मे भगवती के दर्शन नौ ज्योति रूपों मे होते हैं जिनके नाम क्रमशः महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, हिंगलाज भवानी, विंध्यवासिनी,अन्नपूर्णा, चण्डी देवी, अंजना देवी और अम्बिका देवी है । उत्तर भारत की प्रसिद्ध नौ देवियों के दर्शन के दौरान चौथा दर्शन माँ ज्वाला देवी का ही होता है । कई भू-वैज्ञानिक ने कई किमी की खुदाई करने के बाद भी यह पता नहीं लगा सके कि यह प्राकृतिक गैस कहां से निकल रही है। साथ ही आजतक कोई भी इस ज्वाला को बुझा भी नहीं पाया है।

प्राचीन किंवदंतियों में ऐसे समय की बात आती है जब राक्षस हिमालय के पहाड़ों पर प्रभुत्व जमाते थे और देवताओं को परेशान करते थे। भगवान विष्णु के नेतृत्व में, देवताओं ने उन्हें नष्ट करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित किया और विशाल लपटें जमीन से उठ गईं। उस आग से एक छोटी बच्ची ने जन्म लिया। उसे आदिशक्ति-प्रथम ‘शक्ति’ माना जाता है।

सती के रूप में जानी जाने वाली, वह प्रजापति दक्ष के घर में पली-बढ़ी और बाद में, भगवान शिव की पत्नी बन गई। एक बार उसके पिता ने भगवान शिव का अपमान किया सती को यह स्वीकार ना होने के कारण, उसने खुद को हवन कुंड मे भस्म कर डाला। जब भगवान शिव ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बारे में सुना तो उनके गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सती के शरीर को पकड़कर तीनों लोकों मे भ्रमण करना शुरू किया। अन्य देवता शिव के क्रोध के आगे कांप उठे और भगवान विष्णु से मदद मांगी। भगवान विष्णु ने सती के शरीर को चक्र के वार से खंडित कर दिया। जिन स्थानों पर ये टुकड़े गिरे, उन स्थानों पर इक्यावन पवित्र ‘शक्तिपीठ’ अस्तित्व में आए। “सती की जीभ ज्वालाजी पर गिरी थी और देवी छोटी लपटों के रूप में प्रकट हुई। ऐसा कहा जाता है कि सदियों पहले, एक चरवाहे ने देखा कि अमुक पर्वत से ज्वाला निकल रही है और उसके बारे मे राजा भूमिचंद को बताया। राजा को इस बात की जानकारी थी कि इस क्षेत्र में सती की जीभ गिरी थी। राजा ने वहाँ भगवती का मंदिर बनवा दिया

ज्वालामुखी युगों से एक तीर्थस्थल है। मुगल बादशाह अकबर ने एक बार आग की लपटों को एक लोहे की चादर से ढँकने का प्रयास किया और यहाँ तक कि उन्हें पानी से भी बुझाना चाहा। लेकिन ज्वाला की लपटों ने इन सभी प्रयासों को विफल कर दिया। तब अकबर ने तीर्थस्थल पर एक स्वर्ण छत्र भेंट किया और क्षमा याचना की। हालाँकि, देवी की सामने अभिमान भरे वचन बोलने के कारण देवी ने सोने के छत्र को एक विचित्र धातु में तब्दील कर दिया, जो अभी भी अज्ञात है। आध्यात्मिक शांति के लिए हजारों तीर्थयात्री साल भर तीर्थ यात्रा पर जाते हैं।

श्री ज्वाला देवी चालीसा पाठ भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। श्री ज्वाला देवी चालीसा का पाठ करने से भक्तों को धन-धान्य, सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। कहते हैं मां के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर सच्ची भक्ति से यदि कोई भक्त श्री ज्वाला देवी चालीसा का पाठ करता है तो उस पर मां का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

॥ दोहा ॥

शक्ति पीठ मां ज्वालपा धरूं तुम्हारा ध्यान ।
हृदय से सिमरन करूं दो भक्ति वरदान ॥
सुख वैभव सब दीजिए बनूं तिहारा दास ।
दया दृष्टि करो भगवती आपमें है विश्वास ॥

 

॥ चौपाई ॥

नमस्कार हे ज्वाला माता । दीन दुखी की भाग्य विधाता ॥१॥
ज्योति आपकी जगमग जागे । दर्शन कर अंधियारा भागे ॥२॥
नव दुर्गा है रूप तिहारा । चौदह भुवन में दो उजियारा ॥३॥
ब्रह्मा विष्णु शंकर द्वारे । जै मां जै मां सभी उच्चारे ॥४॥

ऊंचे पर्वत धाम तिहारा । मंदिर जग में सबसे न्यारा ॥५॥
काली लक्ष्मी सरस्वती मां । एक रूप हो पार्वती मां ॥६॥
रिद्धि-सिद्धि चंवर डुलावें । आ गणेश जी मंगल गावें ॥७॥
गौरी कुंड में आन नहाऊं । मन का सारा मैल हटाऊं ॥८॥

गोरख डिब्बी दर्शन पाऊं । बाबा बालक नाथ मनाऊं ॥९॥
आपकी लीला अमर कहानी । वर्णन कैसे करें ये प्राणी ॥१०॥
राजा दक्ष ने यज्ञ रचाया । कंखल हरिद्वार सजाया ॥११॥
शंकर का अपमान कराया । पार्वती ने क्रोध दिखाया ॥१२॥

मेरे पति को क्यों ना बुलाया । सारा यज्ञ विध्वंस कराया ॥१३॥
कूद गई माँ कुंड में जाकर । शिव भोले से ध्यान लगाया ॥१४॥
गौरा का शव कंधे रखकर चले । नाथ जी बहुत क्रोध कर ॥१५॥
विष्णु जी सब जान के माया । चक्र चलाकर बोझ हटाया ॥१६॥

अंग गिरे जा पर्वत ऊपर । बन गए मां के मंदिर उस पर ॥१७॥
कोप किया दश कन्ध पे भारी । कुटम्ब संहारा सेना भारी ॥१८॥
बावन है शुभ दर्शन मां के । जिन्हें पूजते हैं हम जा के ॥१९॥
जिह्वा गिरी कांगड़े ऊपर । अमर तेज एक प्रगटा आकर ॥२०॥

जिह्वा पिंडी रूप में बदली । अनसुइया गैया वहां निकली ॥२१॥
दूध पिया मां रूप में आके । घबराया ग्वाला वहां जाके ॥२२॥
मां की लीला सब पहचाना । पाया उसने वहींं ठिकाना ॥२३॥
सारा भेद राजा को बताया । ज्वालाजी मंदिर बनवाया ॥२४॥

चंडी मां का पाठ कराया । हलवे चने का भोग लगाया ॥२५॥
कलयुग वासी पूजन कीना । मुक्ति का फल सबको दीना ॥२६॥
चौंसठ योगिनी नाचें द्वारे । बावन भैरों हैं मतवारे ॥२७॥
ज्योति को प्रसाद चढ़ावें । पेड़े दूध का भोग लगावें ॥२८॥

ढोल ढप्प बाजे शहनाई । डमरू छैने गाएं बधाई ॥२९॥
तुगलक अकबर ने आजमाया । ज्योति कोई बुझा नहीं पाया ॥३०॥
नहर खोदकर अकबर लाया । ज्योति पर पानी भी गिराया ॥३१॥
लोहे की चादर थी ठुकवाई । जोत फैलकर जगमग आई ॥३२॥

अंधकार सब मन का हटाया । छत्र चढ़ाने दर पर आया ॥३३॥
शरणागत को मां अपनाया । उसका जीवन धन्य बनाया ॥३४॥
तन मन धन मैं करुं न्यौछावर । मांगूं मां झोली फैलाकर ॥३५॥
मुझको मां विपदा ने घेरा । काम क्रोध ने लगाया डेरा ॥३६॥

सेज भवन के दर्शन पाऊं । बार-बार मैं शीश नवाऊं ॥३७॥
जै जै जै जगदम्ब ज्वालपा । ध्यान रखेगी तू ही बालका ॥३८॥
ध्यानु भगत तुम्हारा यश गाया । उसका जीवन धन्य बनाया ॥३९॥
कलिकाल में तुम वरदानी । क्षमा करो मेरी नादानी ॥४०॥
शरण पड़े को गले लगाओ । ज्योति रूप में सन्मुख आओ ॥४१॥

 

॥ दोहा ॥

रहूं पूजता ज्वालपा जब तक हैं ये स्वांस ।
“ओम” को दर प्यारा लगे तुम्हारा ही विश्वास ॥