श्री चामुण्डा माता आरती
श्री चामुण्डा माता आरती
श्री चामुण्डा माता आरती में माँ चामुण्डा की स्तुति की गई है। चामुण्डा देवी शक्ति के 52 शक्ति पीठो में से एक है। वर्तमान में उत्तर भारत की नौ देवियों में चामुण्डा देवी का दुसरा दर्शन होता है वैष्णो देवी से शुरू होने वाली नौ देवी यात्रा में माँ चामुण्डा देवी, माँ वज्रेश्वरी देवी, माँ ज्वाला देवी, माँ चिंतपुरणी देवी, माँ नैना देवी, माँ मनसा देवी, माँ कालिका देवी, माँ शाकम्भरी देवी सहारनपुर आदि शामिल हैं। यहां पर आकर श्रद्धालु अपने भावना के पुष्प मां चामुण्डा देवी के चरणों में अर्पित करते हैं। मान्यता है कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां पर आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। चामुण्डा देवी मंदिर मुख्यता माता काली को समर्पित है। माता काली शक्ति और संहार की देवी है। जब-जब धरती पर कोई संकट आया है तब-तब माता ने दानवो का संहार किया है। असुर चण्ड-मुण्ड के संहार के कारण माता का नाम चामुण्डा पड़ गया।2
ॐ जय चामुण्डा माता, मैया जय चामुण्डा माता ।
शरण आए जो तेरे… सब कुछ पा जाता ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
चण्ड मुण्ड दो राक्षस, हुए है बलशाली ।
उनको तुमने मारा क्रोध दृष्टि डाली ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
चौसठ योगिनी आकर, तांडव नृत्य करे ।
बावन भैरो झूमे, विपदा आन हरे ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
शक्ति धाम कहाती, पीछे शिव मंदर ।
ब्रह्मा विष्णु नारद, मंत्र जपे अंदर ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
सिंहराज यहां रहते, घंटा ध्वनि बाजे ।
निर्मल धारा जल की, वंडेर नदी साजे ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
क्रोध रूप में खप्पर, खाली नहीं रहता ।
शांत रूप जो ध्यावे, आनंद भर देता ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
हनुमत बाला योगी, ठाढ़े बलशाली ।
कारज पूरण करती, दुर्गा महाकाली ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
रिद्धि सिद्धि देकर, जन के पाप हरे ।
शरणागत जो होता, आनंद राज करे ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
शुभ गुण मंदिर वाली, ‘ओम’ कृपा कीजे ।
दुख जीवन के संकट, आकर हर लीजे ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…
ॐ जय चामुण्डा माता, मैया जय चामुण्डा माता ।
शरण आए जो तेरे… सब कुछ पा जाता ॥
ॐ जय चामुण्डा माता…