माता कालरात्रि देवी कवच

माता कालरात्रि देवी कवच

माता कालरात्रि देवी कवच

माता कालरात्रि देवी कवच मां दुर्गा के सातवें स्वरूप को ‘कालरात्रि’ को समर्पित है। नवरात्रि के सातवें दिन अर्थात सप्तमी तिथि को कालरात्रि माता की पूजा आराधना की जाती है।माँ कालरात्रि दुर्गा माता की सातवीं शक्ति स्वरूपा है। मां दुर्गा का सबसे विकराल रूप हैं। मां दुर्गा का यह रूप सभी राक्षसों, भूतों और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश करता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कालरात्रि माता को काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा का रूप माना जाता है।

ऐसी धर्म ग्रंथो के अनुसार मान्यता है की माँ कालरात्रि समस्त नकारात्मक ऊर्जा, राक्षस,भूत, प्रेत, पिशाच आदि का नाश करतीं है। मां कालरात्रि दैहिक, दैविक और भौतिक तापों को दूर करती हैं। समस्त नकारात्मक शक्तियाँ माता के आगमन से पलायन कर जातीं हैं।

कवच

ॐ क्लींमें हदयंपातुपादौश्रींकालरात्रि।

ललाटेसततंपातुदुष्टग्रहनिवारिणी॥

रसनांपातुकौमारी भैरवी चक्षुणोर्मम

कहौपृष्ठेमहेशानीकर्णोशंकरभामिनी।

वद्यजतानितुस्थानाभियानिचकवचेनहि।

तानिसर्वाणिमें देवी सततंपातुस्तम्भिनी॥